Tuesday, February 1, 2011

माँ

1.एक विचार
     ऊपर जिसका अंत नहीं, उसे आसमां कहते हैं, जहाँ में जिसका अंत नहीं, उसे माँ कहते हैं।
2.      बचपन में गोद देने वाली को बुढ़ापे में दगा देने वाला मत बनना।
3.      जिन बेटों के जन्म पर माँ-बाप ने हँसी खुशी पेड़े बाँटे, वही बेटे जवान होकर कानाफूसी से माँ-बाप को बाँटे....हाय कैसी करूणता!
4.      माँ! पहले आँसू आते थे और तू याद आती थी। आज तू याद आती है और आंसू आते हैं।
5.      माँ! कैसी हो....?” इतना ही पूछ उसे मिल गया सब कछ।
6.      मंगल सूत्र बेचकर भी तुम्हें बड़ा करने वाले माँ-बाप को ही घर से निकालने वाले ऐ नौजवान! तुम अपने जीवन में अमंगल सूत्र शुरू कर रहे हो।
7.      माँ, तूने तीर्थकरों को जना है, संसार तेरे ही दम से बना है, तू मेरी पूजा है, मन्नत है मेरी, तेरे ही कदमों में जन्नत है मेरी।
8.      बँटवारे के समय घर की हर चीज पाने के लिए झगड़ा करने वाले बेटे, दो चीजों के लिए उदार बनते हैं, जिनका नाम है माँ-बाप।
9.      माता-पिता क्रोधी हैं, पक्षपाती हैं, शंकाशील हैं ये सारी बातें बाद की हैं। पहली बात तो ये है कि .........वो माँ-बाप हैं।
10.  घर में वृद्ध माँ-बाप से बोले नहीं, उनको संभाले नहीं और वृद्धाश्रम में दान करें, जीव दया में धन प्रदान करे उसे दयालु कहना...... वो दया का अपमान है।
11.  जो मस्ती आँखों में है मदिरालय में नहीं, अमीरी दिल की कोई महालय में नहीं, शीतलता पाने के लिए कहाँ भटकता है मानव! जो माँ की गोद में है, वह हिमालय में नहीं।
12.  बचपन के आठ साल तुझे अंगुली पकड़ कर जो माँ-बाप स्कूल ले जाते थे, उन माँ-बाप को बुढ़ापे के  आठ साल सहारा बन कर मंदिर ले जाना.... शायद थोड़ा सा तेरा कर्ज थोड़ा सा तेरा फर्ज पूरा होगा।
13.  माँ-बाप को सोने से न मढ़ो, तो चलेगा। हीरे से न जड़ो, तो चलेगा। पर उनका जिगर जले और अंदर आँसू बहाए, यह कैसे चलेगा।
14.  जब छोटा था, तब माँ की शय्या गीली रखता था, अब बड़ा हुआ, तो माँ की आँखें गीली रखता है। हे पुत्र! तुझे माँ को गीलापन में रखने की आदत हो गई है!....
15.  माँ-बाप की आँखों में दो बार आँसू आते हैं लड़की घर छोड़े तब.... लड़का मुँह मोड़े तब.....
16.  माँ और क्षमा दोनों एक हैं क्योंकि, माफ करने में दोनो नेक हैं!
17.  कबूतर को दाना डालने वाला बेटा अगर माँ-बाप को दबाए तो... उसके दानें में कोई दम नहीं।
18.  माँ-बाप की सच्ची विरासत पैसा और प्रसाद नहीं, प्रमाणिकता और पवित्रता है।
19.  बचपन में जिसने तुम्हें पाला, बुढ़ापे में उसको तुमने नहीं सँभाला तो याद रखो.... तुम्हारे भाग्य में भड़केगी ज्वाला।
20.  माँ-बाप को वृद्धाश्रम में रखने वाले ऐ नौजवान! तनिक सोच कि, उन्होंने तुझे अनाथश्रम में नहीं रखा, उस भूल की सजा तो नहीं दे रहा है ना?
21.  4 वर्ष का तेरा लाड़ला यदि तेरे प्रेम की प्यास रखे तो 50 वर्ष के तेरे माँ-बाप तेरे प्रेम की आस क्यों न रखे?
22.  घर में माँ को रूलाए और मंदिर में माँ को चुनरी ओढ़ाए..... याद रख ....मंदिर की माँ तुझ पर खुश तो नहीं.... शायद खफा जरूर होगी!
23.  जिस मुन्ने को माँ-बाप ने बोलना सिखाया था..... वह मुन्ना बड़ा होकर माँ-बाप को मौन रहना सिखाता है!!!
24.  जिस दिन तुम्हारे कारण माँ-बाप की आँखों में आँसू आते हैं, याद रखना...उस दिन तुम्हारा किया सारा धर्म ... आँसू में बह जाता है!
25.  तुमने जब धरती पर पहला श्वास लिया, तब तेरे माता-पिता तेरे पास थे, माता-पिता अंतिम श्वास लें, तब तुम उनके पास रहना.....
26.  पत्नी मनपसंद मिल सकती है, माँ पुण्य से ही मिलती है। पसंद से मिलने वाली के लिए, पुण्य से मिलने वाली को मत ठुकराना।
27.  पेट में पाँच बेटे जिसे भारी नहीं लगे थे, वह माँ....बेटों के पाँच फ्लैटों में भी भारी लग रही है! बीते जमाने का श्रवण कुमार का देश...... इसे कौन मानेगा?
28.  आज बच्चों को शिक्षित व धनवान बनाने के साथ संस्कार युक्त भी बनायें अन्यथा सब व्यर्थ हो जाएगा।
29.  आज तू जो कुछ भी है, वह माँ की बदौलत है....क्योंकि उसने तुझे जन्म दिया....माँ तो देवी है....गर्भपात करा कर वह राक्षसी नहीं बनी, इतना तो सोच !........
30.  जीवन के अँधेरे पथ में सूरज बन कर रोशनी करने वाले माँ-बाप की जिंदगी में अंधकार मत फैलाना....
31.  संसार की दो बड़ी करूणता, बिना माँ का घर और घर बिना माँ!!!

3 comments:

अन्तर सोहिल said...

माँ की महत्ता : पोस्टरों में

प्रणाम

smshindi By Sonu said...

बहुत ही खूबसूरत

smshindi By Sonu said...

मेरी नई पोस्ट पर आपका स्वागत है !

भाग कर शादी करनी हो तो सबसे अच्छा महूरत फरबरी माह मे