कई बार आदमी किसी शादि समारोह में शामिल नहीं हो पाता और वहाँ कोई सन्देश भेजना चाहता है, लेकिन दिमाग में तुरन्त कोई विचार नहीं आता है। उस समस्या के समाधान के लिए एक पत्र का प्रारूप लिख रहा हूँ शायद किसी के काम आ जाए।
दिनांक
दिनांक
आदरणीय श्री (नाम)
हमारे आंगन में वर्षोवर्ष ठुमक-ठुमक कर चलने वाली बालिका (नाम) आज डोली में सजकर पिया के घर जा रही है, ऐसे क्षण प्रसन्नता के तो होते ही हैं, परन्तु जुदाई का कटु अनुभव भी होता है।
क्योंकि इस सब के लिए हम तैय्यार होते हैं और इस शुभ अवसर की प्रतीक्षा भी करते हैं, इसलिए यह शुभ घड़ी प्रसन्नता की ही होती है।
हम सबके लिए यह बड़े आनन्द का अवसर होता है, जिसकी हम बहुत दिनों से प्रतीक्षा भी करते हैं।
हम सबके लिए यह मधुर बेला बहुत-बहुत शुभ हो।
किसी विशेष कारण वश मैं शारीरिक रूप से उपस्थित न हो सका, पर मेरा मन उस आनन्दमय वातावरण का पूरा आनन्द ले रहा था।
मेरी अनुपस्थिति को क्षमा कर हमारी हार्दिक बधाई स्वीकार करें।
भेजने वाले का नाम
भेजने वाले का नाम
पाने वाले का नाम और पता
आदरणीय श्री जी ,
शालीमार बाग,
दिल्ली-110088
No comments:
Post a Comment